चक्कर आना कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह बीमारी के होने के संकेत देता है चक्कर कभी कभी जिंदगी में आते हैं और इसके आने से इंसान जमीन पर गिर जाता है कभी-कभी यह अनुभव हर किसी की जिंदगी में हुआ होगा आज इसी के सिलसिले में बात करने वाले हैं
यह बात स्पष्ट है चक्कर आना कोई बीमारी नहीं होती है लेकिन बीमारी से जुड़े लक्षण होते हैं जैसल लो ब्लड और हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, heart infection, neurologic disorder यानी दिमागी संतुलन बिगड़ना, खून की कमी जिसको एनीमिया बोलते हैं, ब्लड शुगर का कम होना, आंख ,कान का इन्फेक्शन, आई साइड इंफेक्शन,माइग्रेन में भी सर चकराने लगता है और चिंता या डिप्रेशन में भी यह प्रॉब्लम आती है, सर में चोट लगने से भी,डिहाइड्रेशन यानी के उल्टी दस्त में ग्लूकोस की कमी होने पर, हारमोंस डिसऑर्डर होना, हेवी डोज यह दवाई का रिएक्शन मैं भी,हाइपर एसिडिटी , nausea, vomiting,सीने में दर्द होना यह भी एक बजा है चक्कर आने की
अगर आपको कभी कभी चक्कर आते हैं यह महसूस होता है तो कुछ घरेलू उपचार से ही हो सकते हैं या अगर ज्यादा चक्कर आने की शिकायत होती है बार बार या जल्दी-जल्दी चक्कर आते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
No comments:
Post a Comment