Amikacinइंजेक्शन Aminoglycoside class का एक इंजेक्शन है यह broad spectrum antibiotics इंजेक्शन है जो मुख्य रूप से क्लीनिक तथा अस्पताल में डॉक्टर द्वारा प्रयोग लिया जाता है हो सकता है आपने इस इंजेक्शन के बारे में सुना हो क्योंकि इस इंजेक्शन को उसी समय प्रयोग लिया जाता है जब जेंटामाइसिन इंजेक्शन अपना असर नहीं करता है मतलब मरीज में जेंटामाइसिन इंजेक्शन लगाने के बाद में भी कोई फायदा नहीं होता है तो ऐसे समय में Amikacin इंजेक्शन लगाया जाता है
किन-किन बीमारियों में इसे लगाते हैं इसको हम आगे जानेंगे पहले जान लेते हैं यह क्या-क्या स्ट्रेंथ में अवेलेबल है तो यह इंजेक्शन 100 mg 250 mg तथा 500 mg प्रति 2 ml की स्ट्रेंथ में बनाया जाता है अगर जाने इस इंजेक्शन को क्या नाम से आप मेडिकल स्टोर पर खरीद सकते हैं तो यह अपने मूल नाम Amikacin इंजेक्शन तो हर मेडिकल स्टोर पर मिल ही जाता है इसके अलावा भी कुछ पॉपुलर ब्रांड नेम है जिससे आप इसको खरीद सकते हैं जैसे कि
आप स्क्रीन पर देख रहे हैं इनमें से किसी भी नाम से अगर आपको यह इंजेक्शन मिले तो उसे आप खरीद सकते हैं क्योंकि इन सब में सेम कंटेंट होता है होता है
अब जान लेते हैं इस इंजेक्शन को कौन-कौन उपयोग नहीं कर सकता तो सबसे पहले वे जो गर्भवती महिलाएं हैं इनमें यह इंजेक्शन नहीं दिया जाता और अगर गलती से दे दिया जाए तो बच्चे में बहरापन हो सकता है इसके अलावा वे व्यक्ति जिनको किडनी से जुड़ी हुई कुछ बीमारियां हैं या किडनी डैमेज हो गई है वे व्यक्ति जिनको कुछ दवाइयां चल रही है जैसे कि muscle relaxant दवाइयां जो मांसपेशियों में मरोड़ आने पर मोच आने पर दी जाती है साथ ही पेशाब को बढ़ाने वाली diuretic दवाइयां जैसे कि furosemide, torsemide आदि और भी इनके अलावा यदि आपको किसी भी प्रकार की दवा चल रही है तो उसके बारे में आप अपने डॉक्टर को जरूर बताएं जिससे कि आपको Amikacin इंजेक्शन नहीं लिख कोई दूसरा इंजेक्शन लिख दिया जाए क्योंकि एक दूसरे के साथ इंटरेक्ट करती है एक दूसरे के असर को अफेक्टेड कर देती है
एक बात इस इंजेक्शन के बारे में बहुत ही ज्यादा पूछी जाती है इस इंजेक्शन को कौन सी ग्लूकोज की बोटल में मिक्स कर सकते हैं तो Amikacin इंजेक्शन एक ऐसा इंजेक्शन है जिसको किसी भी प्रकार की ग्लूकोज की बोतल में या किसी इंजेक्शन में मिक्स नहीं किया जाता क्योंकि एक Aminoglycoside का इंजेक्शन है तो अन्य इंजेक्शन के साथ मिक्स करने पर यह इंटरेक्ट कर जाता है इस कारण से इस इंजेक्शन को किसी में भी मिक्स नहीं करें अकेले ही इसे लगाएं
अब जान लेते हैं इस इंजेक्शन को किन-किन मरीजों में किन-किन बीमारियों में प्रयोग लिया जाता है तो यह एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन है बैक्टीरियल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए इसक प्रयोग किया जाता है इस कारण से बैक्टीरिया द्वारा होने वाले लगभग सभी प्रकार के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए यह सक्षम है और डॉक्टर द्वारा प्रयोग भी किया जाता है इसमें कुछ बीमारियां हैं
जैसे कि बोन जॉइंट में होने वाला इंफेक्शन जिस कारण से हड्डियों के जॉइंट में सूजन आ जाती है दर्द होने लग जाता है वहां पे गर्म महसूस होता है हड्डियों के जॉइंट में पानी भर जाता है इस तरह की स्थिति होती है दूसरी बीमारी में कोई मरीज है जिसको पेट के अंदर इंफेक्शन हो गया हो चाहे इंटेस्टाइन स्टमक में हो उस समय यह इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा दिया जाता है इंटेस्टाइनल इंफेक्शन में एक इंफेक्शन जो बहुत ही बड़ा है और ज्यादातर मरीजों में देखा गया है वह है Typhoid fever जी हां दोस्तों टाइफाइड फीवर एक इंटेस्टाइन में होने वाला इंफेक्शन है इसी कारण से इसे हिंदी में आत्र ज्वर कहते हैं तो अगर किसी व्यक्ति को टाइफाइड फीवर हो गया हो तब भी यह इंजेक्शन उसके ट्रीटमेंट में लगाया जाता है meningitis नाम की एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को मस्तिष्क तथा स्पाइनल कोर्ड में इंफेक्शन होने के कारण तेज दर्द रहता है सूजन आ जाती है कई बार बुखार भी
होने लग जाता है और यह इंफेक्शन काफी गंभीर इंफेक्शन होता है तो उस समय में भी यह इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा दिया जाता है इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को फेफड़ों से जुड़ा हुआ कोई इंफेक्शन हो गया हो जिसमें मुख रूप से निमोनिया प्रमुख है उस समय निमोनिया होने के कारण फेफड़ों में पानी भर जाता है छाती में तेज दर्द होता है और कई बार बुखार आना श्वांस लेने में समस्या होना यह स्थिति भी हो जाती है तो उस समय भी यह इंजेक्शन दिया जाता है अगली बीमारी किसी व्यक्ति को यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन हो गया हो मतलब किडनी यूरेथ्रा यूरिनरी ब्लेडर पेशाब की नली कहीं पे भी इंफेक्शन हो गया हो जिस कारण से व्यक्ति को पेशाब करनें में दर्द हो रही हो पेशाब में जलन हो रही हो बार-बार पेशाब लग रहा हो रुक-रुक कर पेशाब आ रहा हो और पेशाब के साथ में पस आ रहा हो और कई बार ब्लड भी आ जाता है तो इस स्थिति को ठीक करने के लिए भी यह इंजेक्शन डॉक्टर की पसंदीदा दवाओं में से एक है और अगली बीमारी एमडीआर टीबी जिसे हम मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस कहते हैं यह टीबी का ही एक प्रकार है इसमें टीबी की दवाइयां मरीज को रेसिस्टेंट डेवलप हो जाता है मतलब वे दवाइयां मरीज में असर नहीं करती तो उस समय टीबी के मरीज को यह इंजेक्शन दिया जाता है किसी मरीज को अगर ब्लड में इंफेक्शन हो गया हो जो कि एक घातक बीमारी है तो उस समय में ब्लड के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए यह इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा प्रयोग लिया जाता है
तो इस तरह से अलग-अलग बीमारियों में इस इंजेक्शन का प्रयोग डॉक्टर द्वारा लिया जाता है
अब जान लेते हैं इस इंजेक्शन को लगाने पर क्या side effect हो सकते हैं तो जो कॉमन साइड इफेक्ट है उसमें मरीज को सुनने में समस्या हो सकती है हियरिंग रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है किडनी संबंधित समस्या होना मरीज खड़े होने पर अपना बैलेंस नहीं बना पाता यूरिन में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है जैसे कि पेशाब का कम आना पेशाब का लाल रंग का हो जाना साथ ही जिस जगह पर इंजेक्शन लगाया है वहां पर कुछ प्रॉब्लम होगी जैसे कि खुजली, जलन होना सूननापन लगना इसके अलावा हाथ पांव का कांपना श्वास में समस्या होना इस तरह के कुछ side effect देखने को मिलते हैं
या इसके अलावा दूसरे इफेक्ट आपको मिल तो तुरंत ही आप अपने डॉक्टर को सूचित करें
अब वीडियो के लास्ट में जान लेते हैं कि इस इंजेक्शन को किस रूट से लगाते हैं तथा कितनी मात्रा
में इंजेक्शन लगाया जाता है तो यह इंजेक्शन आईएम इंट्रा मस्कुलर रूड तथा आईवी इंट्रा वनस रूड दोनों ही द्वारा लगाया जाता है अगर डोज की बात करें तो इस इंजेक्शन की डोज मरीज के वजन के अनुसार कैलकुलेट की जाती है इसमें कॉमन रेकमेंडेड डोज है 15 मिलीग्राम प्रति kg इससे पूरे दिन में दो से तीन अलग-अलग भागों में डिवाइड करके लगाया जाता है
इस इंजेक्शन को सामान्यत 3 दिन 5 दिन या 7 दिन तक आवश्यकता अनुसार लगाया जाता है
No comments: