Mp4sid1

banner image
banner image

Liver Problems & its treatment । Fatty Liver Disease

 


Fatty Liver Disease
Fatty Liver Disease

लीवर का काम क्या होते हैं तो दोस्तों ये लीवर एक बहुत important organ है digestive system का इसके बहुत सारे काम होते हैं जैसे कि बाइल जूस बनाता है जो डाइजेशन में हेल्प करेगा आगे समझाऊंगा डिटेल में इसका काम बाइल जूस का क्या होता है और इसके अलावा मेटाबॉलिज्म को कम करता है जो भी हम खाते पीते हैं वो पूरा लीवर को ही काम करना पड़ता है मेटाबॉलिज यानी डाइजेस्ट करना पड़ता है उसको एक तरह से इसके अलावा जो मिनरल्स या विटामिंस होते है उनको स्टोर करता है 


यानी की Glycogen को स्टोर करता है इससे बहुत सारे इम्युनिटी में हेल्प मिलती है प्रोटीन बनाता है एंजाइम्स बनाता है तो इसके बहुत सारे काम हैं लेकिन आज की इस वीडियो में आपको समझा रहा हूं लिवर प्रॉब्लम्स के बारे में यानी बीमारियों के बारेमें तो जैसे आजकल जो कॉमन बीमारी चल रही है दोस्तों वो है 

1.फैटी लिवर डिसीज 

2.दूसरा अल्कोहलिक लिवर डिसीज

3.लिवर सिरोसिस

और लिवर हेपेटाइटिस यानी की लिवर में सूजन और जलन की बीमारी तो अब इन बीमारियों को समझ लेते हैं 


तो पहले बात करते हैं

फैटी लिवर डिसीज क्या होता है 

जब हम कोई उल्टी सीधी चीजें खाते हैं ज्यादा चिकनाई वाली चीजें खाते हैं या मोटापा हो या डायबिटीज हो तो उस केस में क्या होता है जो चिकनाई होती है इसको फैट बोलते हैं वो लीवर के अंदर आके जमा हो जाती है अब वो क्या करेगा जब लीवर के अंदर जमा होगी तो वो लीवर को डैमेज करने लगेगा यानी लिवर के अंदर प्रॉब्लम्स आने लगेगी खाना पचाने में अच्छे से काम नहीं करेगा इसी को हम बोलते हैं फैटी लिवर डिसीज है 


और दूसरा होता है अल्कोहलिक लिवर डिसीज अल्कोहलिक में क्या होते हैं जो लोग ज्यादा ड्रिंक करते हैं या दारू पीते हैं उनके लीवर के अंदर फैट जमा होता है वही चिकनाई जमा होती है 

अब ये क्या करती है लीवर के सेल को डैमेज करने लगती है लीवर खराब होने लगता है आगे चलके लीवर सिरोसिस भी हो जाता है लीवर डैमेज हो जाता है पूरा लीवर खराब हो जाता है तो यह भी दूसरी प्रॉब्लम ज्यादा है ड्रिंक करने वालों के साथ में होती है या फिर एक और प्रॉब्लम जैसे कि सूजन आने लगती है और इसके अलावा लीवर सूजन के अलावा बात करें लीवर अच्छे से डाइजेशन में हेल्प नहीं करता है तो अब पॉइंट पर आता हूं इसको ठीक कैसे करें तो दोस्तों मैं आपको इस प्रॉब्लम्स के लिए एक हेल्थ प्रोडक्ट यानी एक नेचुरल प्रोडक्ट रिकमेंड करूंगा 


वो है यह वाला Fytika का Fit Liver ये एक नेचुरल लिवर डिटॉक्स सप्लीमेंट है दोस्तों इस की प्रॉपर्टीज की बात करें तो ये लीवर को डिटॉक्सिफिकेशन का काम करता है यानी डिटॉक्सिफिकेशन क्या बोलते हैं जैसे मान के चलो ये लीवर है इसके अंदर कोई टॉक्सिन जमा हो टॉक्सिन बोलते हैं विषैले पदार्थ को चाहे वो जैसे बाहर से हम खाने पीने में लें या बॉडी ने बनाया तो लीवर के अंदर टॉक्सिन जमा हो गए तो उन टॉक्सिन को काम करता हैं टॉक्सिन हमारे लिवर को डैमेज करते हैं तो उन टॉक्सिन को ये बाहर निकालता है यानी अगर ये Fit Liver आप लेते हैं 


तो टॉक्सिन को निकालेगा उसी को लिवर डिटॉक्सिफिकेशन बोलते हैं तो लिवर को डैमेज होने से बचाएगा दूसरी क्वालिटी इसकी ये होती है कि ये एंटी इंफ्लेमेटरी होता है एंटी इंफ्लेमेटरी मतलब लीवर की सूजन को कम करता है तीसरा ये डाइजेशन को इंप्रूव करता है तो ये इसके फायदे हैं अब बात करते हैं इसके इंग्रेडिएंट्स की मतलब ये किन चीजों से मिल के बना है तो दोस्तों ये एकदम नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिलके बना है इसके जो इंग्रेडिएंट्स हैं वो होते हैं 


Milk Thistle

Dandelion

Kutki 

Punarnava 

Bhumi Amla

Probiotics


इसके अंदर ये इसके मेन इंग्रेडिएंट्स होते हैं अब बात करते हैं दोस्तों इसके इंग्रेडिएंट्स के फायदे क्या होते हैं यानी कि जो Fit Liver जो बना है इसके फायदा क्या है तो दोस्तों ये एक तो एंटी इंफ्लेमेटरी होता है मतलब मैंने अभी आपको बताया कि लीवर के हेपेटोमेगाली (Hepatomegaly) का मतलब है बढ़ा हुआ लिवर यह सूजन उसको कम करेगा दूसरा लीवर को डिटॉक्स करने में हेल्प करता है जैसे डिटॉक्स मैंने अभी बताया था कि टॉक्सिन को बाहर निकालने में तीसरा इसका फायदा ये होता है कि जो लिवर के सेल जो डैमेज हो गए उनको रिपेयर करने में हेल्प करेगा रिपेयर होने में और जो सेल ज्यादा डैमेज हो गए उसकी जगह न्यू सेल को रिलीज करेगा यानी की न्यू सेल बनाने में हेल्प करता है इसके अलावा इसका मेन फायदा ये होता है कि एक तो बाइल जूस के प्रोडक्शन में भी हेल्प करता है यानी कि बाइल जूस होता है जैसे आपको मालूम है अभी मैं आगे भी बताने वाला हूं कि लीवर का काम है बाइल जूस बनाना ये बाइल जूस मतलब पित्त बनाना जिसे पित्त रस बोलते हैं जो कि नीचे पित्त की थैली में जमा होता है 


तो उस बाइल के प्रोडक्शन में हेल्प करता है जो अब बाइल का प्रोडक्शन अगर हेल्दी होगा तो वो हमारे डाइजेशन में काम करेगा जिसे आगे बताऊंगा मैं आपको कि बाइल का क्या काम है जैसे जो चिकनाई वाला खाना खाते हैं उसको डाइजेशन में हेल्प करता है तो बाइल जूस के प्रोडक्शन में हेल्प करेगा इसके अलावा फिर जो है लीवर को क्लीन करेगा और डायबिटीज के केस में डायबिटीज शुगर को रेगुलेट करने में हेल्प करता है इसके लेने पर ये सारे फायदे होते हैं 


अब बात करते हैं ये कितनी टेबलेट या कितना डोज हमें लेना चाहिए तो बात करते हैं इसकी डोज की एक से दो टेबलेट दिन में दो बार ले सकते हैं खाना खाने के आधे घंटे बाद

इसके एक बॉक्स में 60 टेबलेट आती हैं अब पॉइंट आता है कि ये कितना दिन तक लेना है तो दोस्तों मैं चाहूंगा कि आपको रिकमेंडेशन दूंगा कि यह कम से कम आप 60 से 90 दिन तक तो लें यानी कि दो से तीन महीने तक इसको लें बाकी फायदे की बात करें इसका फायदा कितने दिन में देखने को मिलता है तो दोस्तों इसका कम से कम चार से छ हफ्ते में मतलब वही एक से डेढ़ महीने में फायदा देखने को मिल जाता है हो सकता है कि पहले ही देखने को मिल जाए किसी को थोड़ा लेट देखने को मिलता है तो चार से छ हफ्ते में इसका फायदा देखने को मिलता है 


अब पॉइंट आता है कि इसको खरीदें कहां से तो दोस्तों ये जो फिट लीवर है Fytika कंपनी का है इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसका लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा अब इसकी प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस है 1149/=


किस को नहीं लेना है 

प्रेग्नेंट लेडीज

ब्रेस्ट फीडिंग


Side effect

इस प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट कोई खास नहीं है क्योंकि यह हर्बल मेडिसिन है अगर आपको इसके कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो आपने नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें


दोस्तों अब हम चलते हैं आगे मैंने जैसे आपको बताया कि लीवर जो होता है इसके क्या-क्या काम है इसके अलावा बात करें अपन जैसे मैंने काम के बारे में बताया था कि इसका बाइल जूस प्रोडक्शन होता है तो इसका जो बाइल जूस होता है उसको पित्त रस बोलते हैं तो दोस्तों यह आप हमारे स्क्रीन पर देख रहे हैं ये बाइल बनाएगा बाइल बनाने के बाद में आता है नीचे ये जो आपको दिख रहा है ये होता है पित्त की थैली जिसको हम गोल ब्लेडर बोलते हैं बाइल को बोलते हैं पित्त रस ,बाइल रस लीवर के अंदर बनने के बाद में छोटी आंत में पहुंचेगी तो वो छोटी आंत मैसेज भेजेगी इस पित्त की थैली को ये सुकड़ जाएगी यह बाइल डक्ट छोटी आंत में जुड़ी होती है तो पूरा जो बाइल रस इसके अंदर भरा था वो बाइल जूस निकल के नली के थ्रू छोटी आंत में पहुंच जाएगा ऊपर से खाना आया स्टमक से यानी हमने खाना खाया स्टमक से छोटी आंत में आया और इधर से बाइल जूस भी आया और तब यह दोनों मिक्स हो जाएगा बाइल जूस अब ये हमारे जो हम चिकनाई युक्त खाना ,फैट युक्त खाना तो उस ओइली खाने को 

डाइजेस्ट करने में हेल्प करेगा तो इसी का काम है दूसरा जैसे मैंने आपको बताया था कि इसके और भी बहुत सारे काम होते हैं जैसे बोल सकते हैं कि ग्लाइकोजन को स्टोर करता है विटामिंस को स्टोर करता है प्रोटींस बनाता है एंजाइम्स बनाता है तो बहुत सारे फंक्शन होते हैं 

अब पॉइंट आता है कि ये बॉडी में कहां होता है. 

तो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं लिवर यहां होता है 

आप बात करते हैं इसके वेट की लिवर में कितना वेट होता है मेल में और फीमेल में

इसका एक मेल के अंदर यानी 1600 ग्राम करीब होता है फीमेल के अंदर थोड़ा कम होता है तकरीबन 1400 ग्राम के करीब इसका वजन होता है 

अब पॉइंट आता है कि ये लीवर के बारे में हम पता कैसे करें कि हमारा लीवर खराब हो रहा है या फिर अभी हमें दिक्कत आना स्टार्ट हुई है ये बहुत जरूरी है तो दोस्तों इसके लीवर खराब होने के लक्षण बड़े आसान हैं

अब पॉइंट आता है जैसे कि क्या-क्या लक्षण है हमें कैसे मालूम चले तो इसके लिए जैसे मान के चलो अगर लिवर खराब किसी का होना स्टार्ट हुआ है तो उसको एक तो बोल सकते हैं जैसे पीलापन आने लगे पीलिया जिसको बोलते हैं jaundice बोलते हैं उसकी आंखें और स्किन पीली पड़ने लगती है अगर लिवर इनफेक्टेड हो रहा है तो इसके अलावा हमारा डाइजेशन गड़बड़ होने लगता है हमारा खाना ठीक से नहीं पांच पता है हमारा पाचन तंत्र बिगड़ने लगती है


इसके अलावा हमें भूख कम लगती है भूख के अलावा थकान ज्यादा होती है कमजोरी होती है शरीर में थकान होती है कमजोरी के अलावा शरीर का वजन कम होने लगता है इसके अलावा आपको पेट में दर्द हो सकता है पेट दर्द के अलावा पेट में सूजन आ सकती है या पैरों में सूजन आ सकती है ये भी इसके लक्षण है लीवर के प्रॉब्लम होने के इसके अलावा फिर 

जी मिचलाने लगता है और उल्टी होने जैसा लगता है या उल्टी भी हो सकती है तो ये इसके सारे लक्षण होते हैं 

Liver Problems & its treatment । Fatty Liver Disease Liver Problems & its treatment । Fatty Liver Disease Reviewed by yunus health tips 786 on July 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.