कौन सी Eye Drop किस काम आती है
आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होना या किसी प्रकार की बीमारी होने पर उसको ठीक करने के लिए मुख्य रूप से eye drop का प्रयोग किया जाता है और इस eye drop की काफी बड़ी रेंज अवेलेबल होती है। लेकिन कुछ eye drop ऐसी है जिसका प्रयोग ज्यादातर लिया जाता है।
बार-बार एक जैसी बीमारी होती है जो दिन-प्रतिदिन देखी जाने वाली बीमारी में ये दवाइयां ली जाती है। उन्हीं के बारे में हम जानेंगे जिनका प्रयोग ज्यादातर डॉक्टर द्वारा आंखों की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए लिया जाता है और इस eye drop की सीरीज में
ciplox eye |
1.पहली eye drop है सिप्रोफ्लोक्सासिन eye drop जिसको हम ciplox eye drop के नाम से जानते हैं। यह फर्स्ट जनरेशन fluoroquinolone क्लास की एंटीबायोटिक दवाएं है जो आंखों के बैटरी इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए उपयोग लाई जाती है जैसे
बैक्टीरियल कन्जंक्टिवाइटिस या
पिंक आई' के नाम से भी जानते हैं पिंक आई' आंखों की सबसे आम समस्या है। इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें
आंखों का लाल होना।
आंखों में दर्द होना
खुजली होना,
आई डिस्चार्ज होना,
पलकों में सूजन होना
रोशनी में जाने में आंखों में प्रेशर महसूस होना इस तरह की समस्याएं होती है। बैक्टीरियल कंजेक्टिवाइटिस में और इसको ठीक करने के लिए इस ciprofloxacin का प्रयोग लिया जाता है। साथ ही किसी व्यक्ति को आंखों में चोट आ गई हो या कोई धूल मिट्टी चला गया हो तो उसके बाद में इंफेक्शन होने का डर होता है। उसको रोकने के लिए उस में भी इसका प्रयोग लिया जाता है। यह ciprofloxacin आई ड्रॉप्स प्लास्टिक बोतल पैकिंग में आती है साथी ही बहुत सस्ती दवा है
दूसरी दवा है moxifloxacin
Moxicip eye drop के नाम से जानते हैं। यह भी ciprofloxacin के जैसे fluoroquinolone क्लास की ही दवाई परंतु यह सेकंड जनरेशन की fluoroquinolone दवा है। इस कारण से ciprofloxacin से सुपीरियरे साथी एडवांस भी इस का भी प्रयोग।आई बैक्टीरिया इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए लिया जाता है जिसके बारे में अभी हमने जाना था लेकिन जब ciprofloxacin से फायदा नहीं होता है उस समय यह moxifloxacin दी जाती है। काफी अच्छा फायदा मिलता है। यह drop ciprofloxacin के मुकाबले थोड़ी महंगी है। यह आपको तकरीबन₹150 से लगाकर ₹200 के MRP में आपको मिल सकी थी।
तीसरी अगली ड्रॉप दो अलग-अलग दवाइयों का कंबीनेशन है Tobramycin & Dexamethasone इसका जो पॉपुलर ब्रांड है जिसको हम Toba-Dm eye drop ke naam जानते हैं Tobramycin aminoglycoside एंटीबायोटिक दवाएं तथा डेक्सामेथासोन एक स्टेरॉयड दवा है जिसका प्रयोग आई बैक्टीरियल इन्फेक्शन में तो लिया ही जा सकता है, लेकिन इसके अलावा आंखों में किसी प्रकार की एलर्जी की प्रॉब्लम हो गई हो। जैसे की आंखों में खुजली होना,
आंखें लाल हो जाना,
आंखों में सूजन आना।
इस समस्या की एलर्जी हो तो इसका प्रयोग लिया जा सकता है।
चौथी नेक्स्ट दवा है
ciprofloxacin तथा Dexamethasone इस eye drop को हम zoxan-D eye drop नाम से जानते हैं यह drop Tobramycin & Dexamethasone combination ड्रॉप है जिसके बारे में अभी हमने जाना था, उसके सिमिलर है। लेकिन यह थोड़ी ज्यादा Advance है। इसे भी पिंक आई में जो बैक्टीरियल एक्टिविटीज होता है, साथ ही आंखों में किसी प्रकार की एलर्जी होती है, उसको ठीक करने के लिए लिया जा सकता है और यहां पर जिन drop के बारे में मैंने जानकारी दी है, इन सभी के ऊपर आप आई ड्रॉप और ईयर ड्राप लिखा हुआ देख सकते हैं। इन सभी का मतलब है। इन सभी ड्रॉप का प्रयोग आंखों के साथ साथ में कान में भी प्रयोग लिया जा सकता है। परंतु जिन drop के ऊपर आई ड्रॉप नहीं लिखा हुआ है, उस का प्रयोग आंखों के लिए नहीं करना है। मतलब यह ध्यान रखना है जो कान में डालने वाली दवा उसको आंख में नहीं डाल सकते। लेकिन आंख वाली दवा को कान और आंख दोनों में डाल सकते हैं।
पांचवी अगली जो ड्रॉप है
Carboxymethylcellulose जिसे हम CMC drop भी कहते हैं जिसका पॉपुलर नाम है Refresh tears आई ड्रॉप्स यह एक लुब्रिकेट दवा है जिसका प्रयोग आंखों की नमी प्रदान करने के लिए लिया जाता है किसी व्यक्ति की आंखों में पानी आ रहा हो। जलन हो रही हो। लाइट के सामने वह नहीं देख पा रहा हो। ऐसी स्थिति में यह दवा उस व्यक्ति को दी जाती है। यह समस्याएं तब होती जब बिना चश्मे के लंबे समय तक बाइक से सफर कर ले या टीवी,कंप्यूटर या मोबाइल का लंबे समय तक देखना या रोशनी में लंबे समय तक काम करना इन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए यह CMC drop प्रयोग में। ली जाती है
छठी अगली दवा है olopatadine eye drops यह mast cell stabilizers दवा है और ये एंटीहिस्टामाइन क्लास की दवा है और इसे एंटी एलर्जी दवा भी कहते हैं इस का प्रयोग एलर्जी कन्जंक्टिवाइटिस यानी के एलर्जी के कारण आँख आने मैं किया जाता है इसमें जो लक्षण दिखाई देते हैं आंखों का लाल होना आंखों में खुजली होना आंखों में जलन होने के लक्षण दिखाई देते हैं और इसको ठीक करने के लिए olopatadine eye drops को प्रयोग में लाई जाती है
इन एलर्जी को ठीक करने के लिए हमने
इन दो drops के बारे में बताया था
जिसमें ciprofloxacin तथा Dexamethasone और Tobramycin & Dexamethasone लेकिन डेक्सामेथासोन यह एक स्टेरॉइड दवा है कुछ लोगों को स्टेरॉइड दवा से एलर्जी होती है उस कंडीशन में इन दवाओं को ना दे कर वहां पर यह olopatadine eye drops दिया जाता है
सातवीं अगली जो दवा है Flurbiprofen ये(NSAIDs) क्लास की दवा है
non-steroidal anti-inflammatory drugs जिसका प्रयोग आंखों में चोट लगने के कारण दर्द होना या सूजन आना,आंखों की सर्जरी के बाद दर्द होना, या आंखों में सूजन होना,लालिमा, खुजली, या आंखों से पानी बहने जैसे लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करता है और इसका पॉपुलर नाम है ocuflur eye drop
दवाईयो या खाने की चीजें की सामान्य जानकारी के लिये आर्टिकल अपलोड किये जाते है। किसी भी आर्टिकल मे खुद से दवा या खाने की चीजें लेने (Self medication and foods) के लिये सलाह नही दी जाती है। किसी भी प्रकार की दवा या फूड्स खाने से पहले डॉक्टर से सलाह आवश्य ले। यदि कोई भी व्यक्ति आर्टिकल देख कर खुद से दवा या फूड्स लेता है तो वह स्वयं किसी भी प्रकार के नुक्सान के लिये जिम्मेदार होगा।
No comments: