सांडे का तेल |
हम इस लेख में आपको जानकारी देने जा रहे हैं सांडे का तेल के बारे में हकीम और डॉक्टरों का कहना है कि सांडे का तेल किस काम आता है कहां तक सच है कहां तक गलत यह नहीं पता लेकिन कहां से निकलता है इसकी हम जानकारी दे रहे हैं
ये डरावना सा बड़ी छिपकली जैसा है जिसे पाकिस्तान तथा राजस्थान ऑल पंजाब में सांडा कहते है दिखने में ये भले ही डरावना सा लगता हो लेकिन यह बड़ा सीधा सादा जानवर है ये पाकिस्तान से लेकर राजस्थान के रेतीले इलाक़ों में पाया जाता है अरब देशों में भी इसकी माँग बहूत होती है
कुछ और जानकारी
ये शाकाहारी है ये कभी भी कीटों का शिकार नही करता है
इसके अन्दर दोनों पैरों के बीच में दो चर्बी जैसी थैली होती है उसका पेट काट कर निकाला जाता है और इससे तेल प्राप्त होता है जो तेल कुछ कामों में उपयोग किया जाता है
इस तेल का प्रयोग लिंक की नसों मैं खून के संचार को बढ़ाने का काम करता है क्योकि ये बहुत ही गर्म तेल होता है
इसका उपयोग लोग ज़्यादातर मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है जैसे लिंग का आकार बढ़ाना , लिंग का ढेडापन दूर करना , लिंग को मज़बूती प्रदान करना
और ये हड्डियों के दर्द मैं काम आने वाला तेल है ऐसा हुकम बोलते है
इसके इस्तेमाल करने से उस भाग में रक्त का संचार तेज होता है लेकिन इसके साइंड इफ़ेक्ट भी हो सकते है
नोट:- इस तेल को जोड़ों के दर्द में इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर का मशवरा लिया जाए तो बेहतर होगा
No comments: