Mp4sid1

banner image
banner image

Epistaxis नाक से खून बहना

Epistaxis नाक से खून बहना nose bleedingअथवा हेमोरॉयड्स फ्रॉम द नोज़ सामान्य भाषा में नक्शी फूटना कहते हैं
             
Epistaxis नाक से खून बहना ,epistaxis causes
नाक से खून बहना 
इसमें नाक से खून आने लगता है एक नथुआ में या दोनों में आ सकता है नाक से ब्लीडिंग होना यह तो एक सामान्य बात हो सकती है और यह खुद बंद हो सकता है या बार बार खून आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत मिलता है।
नाक से बिल्डिंग आने के मुख्य कारण
1 चोट लगने से जैसे गिरने पर नाक से खून आ सकता है घूसा लगने से नाक से खून आ सकता है ऑपरेशन की वजह से और नाक के अंदर ज्यादा उंगली डालकर खजलाने से
2 नाक ज़्यादा बेहने से
3 नाक में कीड़े पड़ने से
4 blood pressure बढ़ने से
5 धमनियों का कड़ा होना
6 गुर्दे में इनफेक्शन होने से
7 बहुत सख्त गर्मी अथवा सर्दी होने से
8 सिर की चोट लगने से
  Note- नाक से खून आना काफी देखा जाता है जैसे इनफ्लुएंजा पुराना बुखार खसरा चेचक मलेरिया बलगम की खांसी।
 चिकित्सा विधि
रोगी को आगे की ओर सर झुका कर बैठना चाहिए ताकि रक्त गले में न जाए।
दोनों नथुनो को उंगली और अंगूठे के माध्यम से पकड़ कर 10 मिनट तक दवाई रखना चाहिए ताकि रक्त आना बंद हो जाए।
लेटते समय मरीज का सिरहाना ऊंचा कर दें।
नाक पर ठंडे पानी की पट्टी रखें।
याद रखिए कभी कभी थोड़ी मात्रा में इनफेक्शन जैसे नाक के बांसे के टेढ़े होने से नक्शी भी आती है इसलिए ऐसे रोगी में इन कारणों को दूर करना चाहिए और मरीज की जनरल दिशा सुधारने के लिए आयरन,मल्टीविटामिन,कैल्शियम और विटामिन सी और Glucon D भी देना चाहिए।
नाक से ज़यदा खून आने से स्टेपटोक्रोम इंजेक्शन लगवाना चाहिए यदि बीपी बढ़ा हुआ हो तो डॉक्टर से मिलना चाहिए।
जब 40 साल से ऊपर  मरीज में नाक से एक तरफा बराबर रक्त आ रहा हो तो उसको कैंसर को ध्यान रखते हुए उचित जांच करानी चाहिए

किसी भी बीमारी को समझने के लिए या किसी भी दवा को यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह आवश्यक ले अगर ऐसा नहीं करती हैं तो इसके जिम्मेदार खुद आप हैं 
Epistaxis नाक से खून बहना Epistaxis नाक से खून बहना Reviewed by yunus health tips 786 on May 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.