Tense kya hai
आज हम इस आर्टिकल में इंग्लिश सीखने का सरल उपाय यानी के तरीका बताने जा रहे हैं भविष्य में आप इसके जरिए एक अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं अगर आप इस आर्टिकल को carefully पढ़ते हैं तो आप एक अच्छी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं इस आर्टिकल में हमने पूरे टेंस के हिसाब से पूरी ग्रामर के हिसाब से इसमें स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश की है
- Present tense :-मौजूदा वक्त
- Past tense:-गुजरा हुआ वक्त
- Future tense:-आने वाला वक्त
जैसे कि Present tenseमें कहते हैं मैं काम कर रहा हूं और इसी को Past tense में कहेंगे मैंने काम किया था और इसी सेंटेंस को Future tense में कहेंगे मैं काम करूंगा सिर्फ फर्क इतना है कर रहा हूं,करा था,करूंगा,
इंग्लिश सीखने का तरीका और बोलने का तरीका यह होता है कि मौजूदा वक्त में कौन सा वर्ड इस्तेमाल किया जाता है और गुजरे हुए वक्त में सेंटेंस में कौन सा वर्ड लगाना पड़ता है इसी तरीके से आने वाले वक्त के साथ सेंटेंस बनाने के लिए कौन सा वर्ड इस्तेमाल किया जाता है यही हमने पूरी जानकारी इसमें दी है
इस आर्टिकल में हमने मौजूदा वक्त में सेंटेंस बनाने का तरीका समझाया है और कितने प्रकार की टेंस होते हैं और हर एक प्रकार की टेंस के साथ कितने टेंस बनाने पड़ते हैं कुल मिलाकर कितने टेंस बनते हैं
Tense तीन प्रकार के होते हैं
1.Present Tense -वर्तमान काल( मौजूदा हाल में कार्य करते हैं उसको प्रजेंट में आता है
2.past Tense -भूतकाल(जिस कार्य को कर चुके हो या जो कार्य हो चुका हो या गुजरा हुआ हो
3.Future Tense -भविष्य काल आने वाले समय में काम करना या होना उसी को भविष्य काल कहते हैं
प्रत्येकTense के चार भाग होते हैं
- Indefinite
- Continous
- Perfect
- Perfect continuous.
यह चारों भाग तीनों Tense में बनेगे
इस प्रकार कुल 12 Tense होगे
Present Tense वर्तमान कोल
1.Present indefinite Tenes:-हिन्दी के वाक्यों के अंत में [ ता है, ती है, ते है आता है]
Affirmative Sentence. (सकारात्मक वाक्या)
Subject +VI (s/es) + objectie + Remaining word.
Negative Sentence : नकारात्मक वाक्य
Subject + do / does + not + V1 + objective + Remaining word.
Interrogative प्रश्ननवाचक वाक्य
Interrogative I:-DO / Dees + s + (not) +VI+ objective + Remaining word.
Interrogative 2:-Question word. + Do / Does+ s + (not) + V1 + objective+Remaining words
VI = Affirmative Sentence से एक वचन कर्ता होने पर Vers में s/es का प्रयोग करेंगे तथा बहुवचन में कर्ता होने पर Verb का प्रथम रूप (First form) प्रयोग करेंगे
VI = नकारात्मक वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ does तथा बहुवचन कर्ता के साथ do को प्रयोग करेंगे
VI= Question words. के अन्तर्त [ Why, which, How much,What, where ], इत्यादि शब्द आते है
Ramesh reads books:- रमेश पुस्तकें पढ़ता है
I Play cricket :- मैं क्रिकेट खेलता हूँ
you do not go to School - आप स्कूल नहीं जाते हो
We do not sleep : हम सोते नहीं है
Does Mohan eat food:- क्यो मोहन खाना खाता है.
Why does Ram go there:- राम वहाँ क्यों जाता है.
What do you do:- तुम क्या करते हो
2.PRESENT CONT NOUS TENSE हिन्दी के वक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आता है
Affirmative Sentence :-
Subject + is/are /am+v 4+ object + Remaining words.
No comments: