Past Tense
जैसा कि आप जानते हैं हमने पिछले आर्टिकल में present tense के बारे में यानी के मौजूदा वक्त के साथ इंग्लिश में सेंटेंस किस तरीके से बनाते हैं और कुछ टेंस को किस तरीके से सेंटेंस बनाते हैं आज आर्टिकल में हम आपको past tense के बारे में यानी के गुजरे हुए कल के बारे में सेंटेंस किस तरीके से बनाते हैं इंग्लिश किस तरीके से बोलते हैं वही तरीका हम आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे
Past Tense:-भूतकाल
1.PAST indefiniteTENSE
हिन्दी के अंत में ता था, या था, या तथा जब वाक्य क्रिया पर ही समाप्त हो जायें।
Affirmative Sentence: Subject +Verb 2 + objective + Remaining word
Negative Sentence : Subject + did & not + Verb 1 + object + remaining word
Interrogative A÷ Did+ S + (not) + Verb 1+ objective+ Remaining words
Interrogative B:- Question word + Did+ S + (not) + Verb 1 + object+ Remaining words.
राम क्रिकेट खेलता था. Ram played cricket.
राम खाया नही खाता था.Ram did not eat food
हम सोते नहीं थे.We did not sleep.
क्या राम खाना खाता था ? Did Ram eat food
राम वहाँ क्यो जाता था Why did Ram go there
तुम क्या करते थे ? What did you do.
2.Past Continuous tense. हिंदी के वाक्यों के अंत में रहा था, रहीं थी, रहे थे शब्द आते हैं
Affirmative Sentence :-Subject & was/were +Verb 4+ objective+Remaining words.
Negative Sentence:-Subject + Was /were+ not +Verb 4 + objective + Remaining words.
Interrogative A:-Was/were+Subject+(not)+verb 4+objective+Remaining words.
Interrogative B:-Question word+was /were+Subject+(not)+ Verb 4+ objective+ Remaining words.
एक वचन कर्ता के साथ Was का प्रयोग किया जाता है
बहुवचन करता के साथ were का प्रयोग किया जाता है
i के साथ Was का प्रयोग किया जाता है
Verb 4 का अर्थ क्रिया (Verb) के साथ ing प्रयोग करने से है
वह किताब पढ़ रहा था He was reading a books
में किताब नही पढ़ रहा था I was not reading a book
क्या वे किताब पढ़ रहे थे?were they reading a book
हम क्यों नहीं पढ़ रहे थे why were we not reading a book
या
Why were not we reading a book
3.Past perfect tense हिन्दी के वाक्य के अंत में चुका था, चुके थे, चुकी थी, शब्द आते हैं
Affirmative sentence :-Subject + had + Verb 3 + object+Remaining words
Negative Sentence:-Subject + had + not + Verb 3 + object + Remaining word
Interrogative 1:- head+s+(not)+Verb 3+object+remaining word
Interrogative 2:-question word +Had+s+(not) + Verb 3+ object+ Remaining word
हम खाना खा चुके थे We had eaten the food
वह वहाँ नही जा चुका था He had not gone there
वह क्यों अपना काम कर चुका था ? Why had he completed his work
क्या वह सो चुका था Had he Slept?
4.Past Perfect Contiouns Tense जब हिन्दी के वाक्य के अंत में रहा था. रहे थे,रही थी समय के साथ आते हैं।
Affirmative ; subject+had+been + Verb 4 + object + Remaining words & Since/ for +time
Negative & Subject+had+not + been +Verb 4+ object + remaining word+Since / for+time
Interrogative A : Had+sub+(not)+ been + Verb 4 + object+remaining word+since/for+time
Interrogative B:- question word+ had+Subject+not+been+Verb 4 +object +since/for+time
हम पाँच साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे थे We had been reading in this college for five years
वो बचपन से क्रिकेट नहीं खेल रहा था He had not been playing cricket since childhood
क्या वो सोमवार से इधर आ रहे थे ? Had he been coming here Since Monday?
वो क्यों मार्च से पढ़ रहे थे ? why had he been reading since March... Next future tense
No comments: