Mp4sid1

banner image
banner image

How do you use sucralfate and Oxetacaine

 

How do you use sucralfate and Oxetacaine
How do you use sucralfate and Oxetacaine

यह सिर्फ दो अलग अलग दवाओं का कॉंपोज़िशन है, जिसमें पहली दवा है sucralfate यह sucralfate एक एंटासिड दवा है जो एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड तथा कॉम्प्लेक्स के sulphate derivative का sucrose है साथ ही हमारे stomach में एक लेयर बना देता है, यह अल्सर के ऊपर एक परत बनाकर काम करता है। यह अल्सर को पेट के एसिड से बचाता है,

जिससे की जो stomach acid है, इस stomach in layer को नुकसान होने से बचाता है साथ ही अल्सर है उनको हीलिंग मैं भी है मदद करता है इसमें जो औक्जे़टाकेन दवा है ये लोकल एनेस्थेटिक दवा है जो Acidity, Heartburn, Stomach ulcer aur(duodenal ulcers) के कारण पेट में जो दर्द होता है उसको ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है अगर यहाँ पे जाने ये सिरप में दोनों ही दवाइयां क्या क्या strength में मिलाई जाती है यहाँ पे दो दवाइयों की strength अवेलेबल है 


जिसमें पहले strength में 100ml/

Per10ml

 SUCRALFATE-1g + Oxetacaine-20MG

दूसरे strength में

SUCRAL O 200ML SUSP

Composition

Oxetacaine 10 MG+Sucralfate 500 GM /5ML


हम मेडिकल स्टोर पर खरीदने जाते हैं तो हमें कुछ 

 ब्रैंड नेम की आवश्यकता होगी तो कुछ पॉपुलर ब्रैंड नेम को जान लेते जैसे कि

macralfate o

sucraday o

sucral o

Sucrace o


  यह syrup base है 

 यह इस के कुछ पॉपुलर ब्रैंड है जो आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी इन सभी ब्रैंड्स की आगे आपको कहीं पर susp लिखा मिलेगा कहीं पर जेल gel लिखा मिलेगा, इससे कन्फ्यूज नहीं होना ये सभी एक ही होते हैं और ये दवा इन सभी नाम के अलावा किसी अन्य नाम से भी आपको मिल सकती है, क्योंकि इस दवा की ब्रैंड होती एरिया और डॉक्टर के अकॉर्डिंग अलग अलग होती है जो भी आपको आसानी से मिले उस को आप खरीद सकते हैं 

 

 Price

अब यहाँ पे अगर इस दवा के Price की बात करे तो यह दवा जैसे की दो पैकेजिंग अवेलेबल है जो 100ml aur 200ml की पैकिंग है

 यहाँ पे इसकी price को जान लेते हैं, जो 100ml की बोतल पैकिंग है, ये आपको 120 रुपये लगाकर 140 रुपये की MRP तक मिल जाएगी 

 और

200ml की पैकिंग है ये आपको 230 रुपए से 250 रुपये की MRP तक मिल जाएगी 

जहां आपको सस्ती मिले, वहां से आप खरीद सकते हैं 


अब बात करते हैं इसके uses की

 यह किन किन समस्याओं को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है 


तो जैसा की एक अल्सर प्रोटेक्शन ग्रुप की दवा है इसमें antacid तथा लोकल एनेस्थेटिक ये दो दवाइयां मिलाई गई हैं इसका प्रयोग stomach ulcer तथा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ulcer treatment में किया जाता है यह वह स्थिती है जब व्यक्ति केstomach में तथा ड्यूडिनल में ड्यूडिनल वह part hai जहाँ पे stomach खत्म हो जाता है तथा इन्टेंस्टाइन शुरू होती है यहाँ पे एक्स्ट्रा एसिड सिक्रीशन होने के कारण ज्यादा एसिड पर रहने के कारण इसकी जो inarliyar है वो डैमेज हो जाती है और इस डैमेज होने के कारण stomach में घाव हो जाते हैं कई बार duodenal में गांव aur अल्सर हो जाते हैं तो इस स्थिती को ठीक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है और जब यह समस्या stomach mein होती है, stomach ulcer कहते हैं और जब duodenal में होती है duodenal ulcer कहते हैं और यह समस्या जब व्यक्ति को होती है उसमें पेट में बहुत तेज दर्द होना, पेट में जलन होना, साथ ही stool के साथ blood आना या वोमीटिंग के साथ ब्लड आना इस तरह की समस्या होती तो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ulcer को तथा stomach ulcer को ठीक करने के लिए यह दवा प्रयोग में ली जाती है साथ ही इस दवा का प्रयोग उस समय भी लिया जाता है जब व्यक्ति को पेट में आहार नाल में ड्यूडिनल में सूजन आ जाती है, जिसमें गैस टेस्ट किया जाता है यह बहुत ज्यादा एसिड से क्रिएशन के कारण होती तो इस समय भी इसका प्रयोग किया जाता है साथ ही एक स्थिती है जिसमें व्यक्ति को ज्यादा एसिड से सेक्रेशन के कारण आहार नली में जलन होने लग जाती है जिसे हम acid reflex disease भी कहते

हैं साथ ही GRD भी कहा जाता है तो इस आहार नली में जलन तथा पेट में जलन की समस्या को ठीक करने के लिए भी इसे दिया जाता है और जब व्यक्ति के पेट में बहुत ज्यादा एसिड बनता है, कई बार खाया हुआ खाना भी वापस से गले में आ जाता है, जिसके कारण शोर की समस्या भी होती है और यह जो गली से खाना वापस आने की समस्या है यह ज्यादातर होती स्पाईसी फूड खाने के कारण बहुत ज्यादा अल्कोहल लेने के कारण स्मोकिंग बहुत ज्यादा करने पर या लंबे समय तक बुखार रहने पर इस तरह की समस्या होती है तो यह जो समस्या है जिसके कारण से एसिड बढ़ जाता है और पेट में कुछ समस्या होती है जैसे जलन होना, दर्द होना तो इसको ठीक करने के लिए यह सिरप डॉक्टर 

द्वारा एडवाइस की जाती है

Dose

अब यहाँ पे बात करे इसे syrup को किस प्रकार से लेना चाहिए जिस से की बेहतरीन रिज़ल्ट मिलेगा तो जैसा की दो अलग अलग strength में अवेलेबल है पहले strength जिसमें Sucralfate 1g तथा औक्जे़टाकेन 20 mg होता है और दूसरे strength में Sucralfate 500mg तथा औक्जे़टाकेन 10mg होता है तो इसमें सामान्य यूज़ की जाने वाली 500mg तथा 10mg कॉम्बिनेशन में इस सिरप को

 दिन में दो बार या दिन में तीन बार एक एक Tsf पीने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है 

 और किसी को ज्यादा समस्या है तो इसके दो दो Tsf पीने की सलाह दी जाएगी जो 1g तथा 20mg Tsf दिन में दो या तीन बार पीने की सलाह दी जाएगी 

 इसे आपको खाने के पहले खाने के बाद दोनों ही समय में लिया जा सकता है लेकिन बेहतर रिज़ल्ट पाने के लिए इसे खाने के एक घंटे पहले प्रयोग लेना चाहिए इससे आपको सामान्य पांच दिन तक प्रयोग लेने पर पेट में गैस बनने की समस्या एसिड ज्यादा बनने की समस्या ठीक हो जाती है GRD की समस्या ठीक हो जाती है लेकिन यदि किसी व्यक्ति को पेप्टिक अल्सर है तो उसको लंबे समय तक उसकी नीड दी जाती है जिससे आपको डॉक्टर की सलाह भी लेना चाहिए और अगर यहाँ पे बात करे क्या प्रेग्नेंसी में इस दवा को दिया जा सकता है तो प्रेगनेंसी तथा ब्रेस्टफीडिंग मदर इन दोनों में बिल्कुल दी जा सकती साथ 12 साल से बड़ी उम्र के जो बच्चे हैं, उनमें भी इसे दे सकते हैं छोटे बच्चों को अगर देने की आवश्यकता हो तो सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर इसका प्रयोग लेना चाहिए 

अब वीडियो के last में जान लेते हैं 


Side effects


Constipation

Nausea

Vomiting

Dizziness

Insomnia

Diarrhoea

Allergic reaction

किसी भी बीमारी को समझने के लिए या किसी भी दवा को यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह आवश्यक ले अगर ऐसा नहीं करती हैं तो इसके जिम्मेदार खुद आप हैं 


How do you use sucralfate and Oxetacaine How do you use sucralfate and Oxetacaine Reviewed by yunus health tips 786 on May 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.